scorecardresearch
 

डीजल, रसोई गैस की कीमत बढ़ने के आसार

तेल मंत्रालय द्वारा आगे बढ़ाए गए एक मंत्रिमंडलीय नोट में डीजल, रसोई गैस और मिट्टी के तेल (केरोसीन) की कीमत बढ़ाने और प्रत्येक घर में हर साल रियायती दर पर दिए जाने वाले सिलेंडरों की संख्या चार से छह तक सीमित करने का सुझाव दिया गया है.

Advertisement
X
रसोई गैस
रसोई गैस

Advertisement

तेल मंत्रालय द्वारा आगे बढ़ाए गए एक मंत्रिमंडलीय नोट में डीजल, रसोई गैस और मिट्टी के तेल (केरोसीन) की कीमत बढ़ाने और प्रत्येक घर में हर साल रियायती दर पर दिए जाने वाले सिलेंडरों की संख्या चार से छह तक सीमित करने का सुझाव दिया गया है.

तेल मंत्रालय के सूत्र ने बुधवार को कहा कि राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि 50 हजार प्रति माह से अधिक आय वाले परिवारों को रियायती दर पर रसोई गैस नहीं दिया जाए.

इसके अलावा पेट्रोल की कीमत भी बढ़ाए जाने की सम्भावना है. मूल्यवृद्धि शुक्रवार के बाद कभी भी हो सकती है. स्थिति काफी खराब है और कीमत वृद्धि को हम और नहीं टाल सकते हैं. डीजल, रसोई गैस और जनवितरण प्रणाली के तहत मिट्टी के तेल की कीमत जून 2011 से नहीं बढ़ाई गई है.

Advertisement
Advertisement