प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल के संकेत दिए, लेकिन यह कब होगा और वित्त मंत्री के रूप में प्रणब मुखर्जी का स्थान कौन लेंगे, उन्होंने इसका स्पष्ट उत्तर नहीं दिया.
जी-20 और रियो प्लस 20 सम्मेलनों में भाग लेने के बाद मैक्सिको व ब्राजील से स्वदेश लौट रहे प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में पूछे जाने पर विशेष विमान में साथ सफर कर रहे मीडिया प्रतिनिधिमंडल से कहा, 'मैं समझता हूं कि यह आप सबकी उचित अपेक्षा है.'
यह जिज्ञासा करने पर कि निकट भविष्य में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) में क्या कुछ और पार्टियों को औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा, उन्होंने कहा, 'जब ऐसा होगा तो आप सबको पता चल ही जाएगा.'
यह पूछे जाने पर कि केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के इस्तीफे से खाली होने वाले पद पर किसे नियुक्त किया जाएगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं भी इस बारे में अपना दिमाग दौड़ा रहा हूं. ईमानदारी से कहूं तो कई ऐसे मुद्दे हैं, जिनका समाधन निकालना है. जब मैं देश के बाहर हूं तो ऐसे में ऐसी कोई भी घोषणा उचित नहीं होगा. जब निर्णय लिया जाएगा तो आपको पता चल जाएगा.'