scorecardresearch
 

पेंशन सुधारों को आगे बढ़ा सकती है सरकार

सरकार प्रस्तावित पीएफआरडीए विधेयक में बदलावों को मंजूरी देकर पेंशन क्षेत्र में सुधार को गति दे सकती है.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

सरकार प्रस्तावित पीएफआरडीए विधेयक में बदलावों को मंजूरी देकर पेंशन क्षेत्र में सुधार को गति दे सकती है.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि सरकार पीएफआरडीए विधेयक में उस प्रस्ताव को शामिल कर सकती है, जिससे पेंशन कोष अंशदाताओं को निश्चित रिटर्न सुनिश्चित हो सके. अगर ऐसा होता है, तो यह वित्त पर संसद की स्थायी समिति की सिफारिशों के अनुरूप होगा.

मंत्रिमंडल की गुरुवार को होने वाली बैठक में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) में पूंजी डालने का निर्णय भी किया जा सकता है.

लंबित पेंशन कोष नियामकीय एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) विधेयक, 2011 को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने के बाद इसे विचार के लिये संसद के आगामी मानसून सत्र में रखा जाएगा. मानसून सत्र जुलाई में शुरू होगा.

पिछले कई साल से लंबित पीएफआरडीए विधेयक पेंशन क्षेत्र को निजी एवं विदेशी निवेश के लिये खोले जाने की वकालत करता है.

Advertisement
Advertisement