scorecardresearch
 

एयरलाइंस सेक्‍टर को सरकार देगी 'पंख', 49 फीसदी एफडीआई आएगा

घाटा झेल रही है एयरलाइन्स कंपनियों के लिए नई उम्मीद. सरकार एयरलाइन कंपनियों में 49 फीसदी विदेशी निवेश लाने को रजामंद हो गई है औऱ जल्द ही कैबिनेट नोट जारी करेगी.

Advertisement
X
एयरलाइन्स कंपनियां
एयरलाइन्स कंपनियां

Advertisement

घाटा झेल रही है एयरलाइन्स कंपनियों के लिए नई उम्मीद. सरकार एयरलाइन कंपनियों में 49 फीसदी विदेशी निवेश लाने को रजामंद हो गई है औऱ जल्द ही कैबिनेट नोट जारी करेगी.

नागरिक विमानन मंत्री अजित सिंह ने कहा कि सरकार इस मुद्दे पर सैद्धांतिक तौर पर सहमत हैं. इस बारे में कैबिनेट नोट जारी करेगी. कब जारी होगा कैबिनेट नोट उसके बारे में अभी मैं कुछ नहीं कह सकता.

एयरलाइंस कंपनियों में 26 फीसदी विदेशी निवेश की मंजूरी पहले भी थी. लेकिन एयरलाइंस कंपनियां लंबे समय से सरकार से मांग कर रही थीं कि विदेशी एयरलाइंस को 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी जाए. एय़र इंडिया का भी हाल ये है कि उसके पास कर्मचारियों की पगार देने के पैसे नहीं है. जिसके लिए फिलहाल सरकार ने फौरी बंदोबस्त किए हैं.

Advertisement

अजित सिंह ने कहा कि वित्तमंत्री जी को मैने ताजा हालात से रूबरू कराया, सरकार 150 करोड़ रुपये रिलीज करेगी, लेकिन ये रकम एयर एंडिया की उस 600 करोड़ रुपये का ही हिस्सा होगी, जो विभिन्न मंत्रालयों पर बकाया है.

विदेशी निवेश का कैबिनेट नोट कब आएगा ये फिलहाल तय नहीं है. लेकिन सरकार के 49 फीसदी विदेशी निवेश की हरी झंडी को एयरलाइंस कंपनियां डूबते को तिनके का सहारा के तौर पर देख रही है.

Advertisement
Advertisement