scorecardresearch
 

मालदीव में गिलानी-मनमोहन के बीच वार्ता

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में हाल में कम हुई दूरियों को और घटाने तथा आपसी रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में पेशकदमी के तहत पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मुलाकात की.

Advertisement
X
यूसुफ रजा गिलानी, मनमोहन सिंह
यूसुफ रजा गिलानी, मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में हाल में कम हुई दूरियों को और घटाने तथा आपसी रिश्तों को सामान्य बनाने की दिशा में पेशकदमी के तहत पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से मुलाकात की.

Advertisement

दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन के 17वें शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए दोनों देशों के शासनाध्यक्षों के बीच हिंद महासागर के शांगरीला रिसोर्ट में मुलाकात हुई, जिसमें मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई किए जाने की जरूरत और हाल में भारत को सर्वाधिक तरजीही देश (एमएफएन) का दर्जा दिए जाने के पाकिस्तान के फैसले सहित विभिन्न मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई.

पाकिस्तान ने पिछले दिनों अपने कुछ फैसलों से द्विपक्षीय संबंधों में आई दूरी को कम करने की दिशा में सकारात्मक पहल की. एक सप्ताह पहले भारत को एमएफएन का दर्जा देने के अलावा उसने भारतीय वायुसेना का वह हेलीकाप्टर भी लौटा दिया, जो पिछले महीने गलती से नियंत्रण रेखा के उस पार पाक अधिकृत कश्मीर के हवाई इलाके में पहुंच गया था और उसे पाकिस्तान सेना ने अपने क्षेत्र में उतार लिया था.

Advertisement

दोनो देशों के प्रधानमंत्रियों ने बातचीत से पहले हाथ मिलाया और फोटो खिंचवाए. फोटोग्राफरों के इसरार पर गिलानी ने ‘वंस मोर’ कहकर एक बार फिर मनमोहन की तरफ हाथ बढ़ाया, जिसे भारतीय प्रधानमंत्री ने गर्मजोशी ने थाम लिया. इसके बाद दोनो देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच बैठक के बाद दोनो नेताओं में अलग से मुलाकात हुई.

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और विदेश सचिव रंजन मथाई शामिल हैं.

पाकिस्तान की तरफ से उनकी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर, विदेश सचिव सलमान बशीर और गृह मंत्री रहमान मलिक ने बैठक में शिरकत की.

बैठक से पहले विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने साफ किया मुलाकात में आतंकवाद के मुद्दे पर भी बातचीत होगी. सार्क सम्‍मेलन शुरू होने से पहले मालदीव में भारत और पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने मुलाकात की. एसएम कृष्णा और हिना रब्बानी खर ने दोनों देशों के आपसी मुद्दों पर की चर्चा. मुलाकात के बाद एलान किया गया कि दोनों देशों के बीच दूरियां कम हुई हैं.

सम्‍मेलन के मद्देनजर मालदीव के समुद्री किनारों पर भारतीय नौसेना के युद्धक विमान पहुंच चुके हैं. चौकसी में नौसेना के कमांडो मुस्तैद हैं. ऐसा इसलिए कि सार्क सम्मेलन पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है. भारतीय खुफिया एजेंसी ने आगाह किया है कि अलकायदा के आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.

Advertisement
Advertisement