पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने आज कहा कि अफगान तालिबान के सर्वोच्च कमांडर मुल्ला मोहम्मद उमर उनके देश में नहीं है और यह कहना ‘हास्यास्पद’ होगा कि इस्लामबाद अफगान सरकार के साथ शांति बातचीत में उसकी भागीदारी को सुनिश्चित कर सकता है.
हिना ने यह टिप्पणी अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान के राष्ट्रपतियों के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि यह सोचना ‘हास्यास्पद’ होगा कि पाकिस्तान मुल्ला उमर को वार्ता की मेज पर ला सकता है जैसाकि अफगानिस्तान के नेता मांग कर रहे हैं.