ठंडी हवाओं के चलने से कपकपा देने वाली ठंड के कारण इस मौसम में दिल्ली में रात और दिन का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 3.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 15 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहेगा.
उत्तर भारत में शीत लहर के चलते अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और पहाड़ी इलाकों में पारा शून्य के स्तर तक आ गया है.
अधिकारियों ने बताया कि इलाहाबाद में पिछले सात वर्षों में पहली बार पारा तीन डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. कड़ाके की ठंड के चलते जिले में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पांच अन्य लोगों की ठंड की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. मरने वालों में दो-दो प्रतापगढ़ और जौनपुर से तथा एक बाराबंकी से है.