फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी को चौथी बार पिता बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. सारकोजी की सुपर मॉडल पत्नी कार्ला ब्रूनी ने एक बेटी को जन्म दिया है. फ्रांस की प्रथम महिला के जानकार सूत्रों ने इस खबर की पुष्टि की है.
फोटोः भारत दौरे पर ब्रूनी संग सरकोजी...| सरकोजी-ब्रूनी की प्रेम-कहानी
पेरिस में 'म्यूटे क्लीनिक' के निकट एक टेलीविजन संवाददाता ने बताया कि सूचना के मुताबिक लगभग 8 बजे रात को ब्रूनी ने एक बेटी को जन्म दिया. राष्ट्रपति सरकोजी के कार्यालय और अस्प्ताल की तरफ से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है.
सूत्र ने बताया है कि इस समय हमें नवजात बच्ची के नाम के बारे में पता नहीं है. विश्व भर का मीडिया पेरिस के ला मुएटे अस्पताल के निकट जमा है.
पढ़ें: विश्व की सेक्सी महिलाओं की सूची में हैं कार्ला ब्रूनी
संवाददाताओं ने देखा कि बच्ची के जन्म होने के तीन घंटे के बाद सारकोजी लगभग (स्थानीय समयानुसार) रात के 11 बजे अस्पताल पहुंचे.
एक अन्य सूत्र ने बताया कि बच्चे का जन्म सात और साढ़े सात बजे के बीच हुआ और सब कुछ अच्छा रहा. अस्पताल के कर्मचारियों को चिकित्सा गोपनीयता के तहत जानकारी देने से मना किया गया है और सारकोजी के कार्यालय ने इस पर चुप्पी साध रखी है.
पढ़ें: कार्ला ब्रूनी को धारावाहिक में किरदार की पेशकश
फ्रांस के प्रथम दंपति की वर्ष 2008 में शादी के बाद यह उनकी पहली संतान है. हालांकि ब्रूनी पहले से एक 10 वर्षीय बच्चे की मां हैं. उनका यह बच्चा उनके पहले के रिश्ते से है. दूसरी ओर, तीन बार परिणय सूत्र में बंध चुके सारकोजी के पहले से ही तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 14 साल से 26 साल के बीच है. सरकोजी की पहली पत्नी से दो बेटे पीएरे तथा जीन हैं, जबकि दूसरी पत्नी से 14 वर्षीय लुईस हैं.