scorecardresearch
 

दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं कार्ला ब्रूनी

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.

Advertisement
X
कार्ला ब्रुनी
कार्ला ब्रुनी

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं.

Advertisement

फ्रांस की पत्रिका ‘क्लोजर’ की खबर के अनुसार चिकित्सकों ने पूर्व सुपरमॉडल 44 वर्षीय कार्ला को पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी. चिकित्सकों ने यह सलाह उनकी प्रसव के लिहाज से बढ़ी हुई आयु को ध्यान में रखते हुए दी है.

कार्ला के गर्भवती होने की खबर इस सप्ताह प्रकाशित उन खबरों के बाद आयी है कि गत महीने राष्ट्रपति चुनाव में 57 वर्षीय सारकोजी की हार के बाद कार्ला तनाव में आ गई हैं.

Advertisement
Advertisement