अपने वेब पोर्टल पर कथित रूप से देश द्रोह से संबंधित साम्रगी डालने के लिए गिरफ्तार किए गए कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी का बचाव करते हुए प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कण्डेय काटजू ने कहा कि त्रिवेदी ने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है.
कार्टजू ने अपने एक बयान में कहा कि मेरा मानना है कि कार्टूनिस्ट ने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है. एक लोकतंत्र में बहुत सारी चीजें कही जाती हैं, कुछ सही और कुछ गलत होती हैं.
त्रिवेदी को शनिवार को गिरफ्तार कर मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया था. अदालत ने उसे 16 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. उसके खिलाफ मिली एक शिकायत में कहा गया था कि उसने पिछले साल मुंबई में हुए अन्ना हजारे की रैली के दौरान भारतीय संविधान का मखौल उड़ाते हुए बैनर बनाए थे.