रविवार को खेले गए ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में फ्रांस को 8-1 से रौंदने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम पर इनामों की बरसात हो रही है.
हॉकी इंडिया और ललित होटल ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 2012 लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने पर एक-एक लाख रूपये देने की घोषणा की. वहीं सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को भी 50,000 रूपये देने की घोषणा की गई.
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भारतीय हॉकी पुरूष टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को एक-एक लाख रूपया देने की घोषणा की है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने भारतीय हॉकी टीम को लंदन ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए बधाई देते हुए खिलाड़ियों के लिये नकद पुरस्कार की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि फाइनल मैच में गोल करने वाले हरियाणा के प्रत्येक खिलाड़ी को प्रति गोल पांच लाख रुपये दिये जाएंगे.
इसी तरह टूर्नामेंट के अन्य मैच में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा किए गए प्रति गोल के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे. इसके अलावा हरियाणा के हर खिलाड़ी को 11-11 लाख रुपये मिलेंगे.
हुड्डा ने इसके अलावा भारतीय टीम के हर खिलाड़ी को ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की चाहे वह किसी भी राज्य का रहने वाला हो.
फाइनल मैच में पांच गोल करने वाले संदीप सिंह को 25 लाख रुपये मिलेंगे. अन्य मैचों में संदीप ने 11 गोल किए हैं जिसके लिए उन्हें एक लाख रुपये प्रति गोल मिलेंगे.