भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है.
उर्दू साप्ताहिक नई दुनिया को दिए साक्षात्कार में वर्ष 2002 के गुजरात दंगों के सम्बंध में मोदी के बयान कि 'यदि मैं दोषी पाया जाता हूं तो मुझे फांसी पर लटका दो' का जिक्र करते हुए भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें दोषी नहीं ठहराया गया है. किसी भी अदालत ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है. यहां तक कि 10 साल बाद भी वे (कांग्रेस) कुछ साबित नहीं कर पाए.
उन्होंने कहा कि यह गुजरात के मुख्यमंत्री तथा गुजरात सरकार की छवि धूमिल करने का केंद्र सरकार का संगठित षड्यंत्र है. वे मॉडल सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं.
मोदी पर गुजरात के गोधरा में 27 फरवरी, 2002 को अयोध्या से लौट रही रेलगाड़ी में अग्निकांड से 57 कारसेवकों के मारे जाने के बाद गुजरात में भड़के दंगों को मौन समर्थन देने का आरोप है.