scorecardresearch
 

44 संस्थानों से डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा छीना जाएगा

केन्द्र सरकार द्वारा डीम्ड विश्वविद्यालयों की मान्यता रद्द किए जाने की घोषणा के बाद अब तमिलनाडु और पुडुचेरी के 17 ऐसे संस्थानों के छात्रों को अपना भविष्य अधर में लटकता दिखाई पड़ रहा है जिन पर डीम्ड विश्वविद्यालय की मान्यता खत्म होने की तलवार लटक रही है.

Advertisement
X

केन्द्र सरकार द्वारा डीम्ड विश्वविद्यालयों की मान्यता रद्द किए जाने की घोषणा के बाद अब तमिलनाडु और पुडुचेरी के 17 ऐसे संस्थानों के छात्रों को अपना भविष्य अधर में लटकता दिखाई पड़ रहा है जिन पर डीम्ड विश्वविद्यालय की मान्यता खत्म होने की तलवार लटक रही है.
 

विश्‍वविद्यालय की सूची (सौजन्‍य: मेल टुडे)


केन्द्र सरकार के ताजा फैसले से नाखुश एक डीम्ड विश्वविद्यालय के छात्रों ने जहां सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया वहीं संस्थान प्रबंधन अदालत का रुख करने पर विचार कर रहा है.

राज्य में कई ऐसे डीम्ड विश्वविद्यालय हैं जो राजनेताओं द्वारा चलाए जा रहे हैं. इनमें केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री एम. जगतरक्षकन के बच्चों द्वारा संचालित ‘भारत विश्वविद्यालय’ भी शामिल है.

दिवंगत नेता एम. जी. रामचन्द्रन की सरकार में संसदीय सचिव रहे स्वर्गीय इसारी वेलन के पुत्र और वेल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इशारी के. गणेश ने कहा ‘‘इस मामले में अपनी वकालत हम खुद करेंगे.’’ उन्होंने कहा ‘‘संस्थानों को न तो कोई ‘कारण बताओ नोटिस’ दी गयी और न ही कथित खामियों को दूर करने के लिए वक्त दिया गया. ज्यादातर विश्वविद्यालय बमुश्किल एक साल पुराने हैं और उनकी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे का निरीक्षण कर उन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एक पैनल ने डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया था.’’ गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय में दाखिल किए गए एक हलफनामे में केन्द्र सरकार ने कल कहा था कि वह देश भर की 44 शैक्षणिक संस्थाओं को मिले डीम्ड विश्वविद्यालय के दर्जे को खत्म कर देगी.

Advertisement
Advertisement