आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी चंदा कोचर भारतीय कारोबार जगत की सबसे ताकतवर महिला हैं. वह लगातार दूसरी बार फॉर्च्यून पत्रिका की इस सूची में शीर्ष पर रही हैं.
इस सूची में दूसरे स्थान पर ट्रक्टर एंड फार्म इक्विपमेंट (टैफ) की मल्लिका श्रीनिवासन तथा तीसरे स्थान पर कैपजेमिनी की अरुणा जयंती हैं.
फॉर्च्यून की 50 सबसे ताकतवर कारोबारी महिलाओं की सूची में छह नाम ऐसे हैं जो पहली बार इसमें शुमार हुए हैं. वहीं 19 की स्थिति में सुधार हुआ है जबकि 17 नीचे खिसकी हैं. फॉर्च्यून इंडिया के संपादक दिब्येद्र नाथ मुखर्जी ने कहा, ‘हैरान करने वाले नतीजों के बावजूद जो चीज नहीं बदली है वह है भारतीय उद्योग जगत में महिलाओं का प्रभाव.’
इस साल सूची में जो छह नए नाम शामिल हुए हैं उनमें कोलगेट पामोलिव इंडिया की प्रबंध निदेशक प्रभा परमेश्वरन, मार्गन स्टेनले इंडिया इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की प्रबंध निदेशक आयशा डे सिक्वेरा, इंटेल दक्षिण एशिया की प्रबंध निदेशक देबजनी घोष, डियाजियो इंडिया की भारत में प्रमुख अबान्ती शंकरनारायणन, स्पेंसर स्टुअर्ट की प्रबंधकीय भागीदार अंजली बंसल तथा टपरवेयर इंडिया की प्रबंध निदेशक आशा गुप्ता शामिल हैं.
फॉर्च्यून इंडिया की 50 ताकतवर कारोबारी महिलाओं की सूची में शीर्ष दस पर जो अन्य नाम शामिल हैं उनमें एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शिखा शर्मा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की प्रबंध निदेशक विनीता बाली, एचटी मीडिया की चेयरपर्सन शोभना भरतिया, अपोलो हास्पिटल इंटरप्राइजेज की प्रबंध निदेशक प्रीता रेड्डी, एजेडबी पार्टनर्स की सह संस्थापक जिया मोदी, एनएसई की संयुक्त प्रबंध निदेशक चित्रा रामकृष्ण और क्रिसिल की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ रूप कुदवा शामिल हैं.
फॉर्च्यून इंडिया की राष्ट्रीय विज्ञापन निदेशक अनीता मजूमदार ने कहा कि यह सिर्फ यह सिर्फ एक सूची है, बल्कि यह देश की प्रभावशाली कारोबारी महिलाओं के बारे में भी बताती है.
इसके अलावा शीर्ष 15 स्थानों पर फेसबुक इंडिया की प्रमुख कीर्तिका रेड्डी, एचएसबीसी इंडिया की कंट्री हेड तथा समूह महाप्रबंधक नैना लाल किदवई, एनआरबी बियरिंग्स की प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष हषर्बीना झावेरी, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की चेयरमैन अमृता पटेल तथा जेपी मार्गन इंडिया की सीईओ कल्पना मोरपरिया शामिल हैं.