कांग्रेस ने रविवार को कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदले जाने को ‘भ्रष्टाचार की जीत’ करार देते हुए इसके लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आलोचना की और कहा कि महज दिखावटी बदलाव से राज्य में शासन नहीं सुधरेगा.
पार्टी महासचिव बी.के. हरिप्रसाद ने नई दिल्ली कहा, 'कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन भ्रष्टाचार की जीत है. यह बस दिखावटी परिवर्तन है जिससे शासन में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं आएगा जबकि वहां शासन की बुरी स्थिति है.' उन्होंने कहा, 'कर्नाटक का नाटक मुख्यमंत्री बदलने से महज अस्थायी रूप से खत्म हुआ है. तीन महीने बाद यह फिर शुरू हो जाएगा क्योंकि मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार किसी अन्य के हाथों की एक अन्य कठपुतली होंगे.'
उनका बयान ऐसे समय में आया है जब बीजेपी ने घोषणा की मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने पार्टी को अपना इस्तीफा दे दिया है और अब उनका स्थान बी एस येदियुरप्पा के समर्थक जगदीश शेट्टार लेंगे. बीजेपी आलाकमान अगले साल प्रारंभ में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर लिंगायत नेता येदियुरप्पा के समक्ष झुक गया और वोक्कलिंगा नेता सदानंद गौड़ा के स्थान पर लिंगायत नेता ग्रामीण विकास मंत्री शेट्टार को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमत हुआ.
हरिप्रसाद ने शनिवार को कहा था कि कर्नाटक की समस्या का समाधान नेतृत्व परिवर्तन नहीं है और उन्होंने ताजा चुनाव की मांग की.