scorecardresearch
 

ईरान के खिलाफ आरोप, न इकरार, न इंकार: राजदूत

ईरान ने कहा कि वह इजराइल के इस आरोप को न तो स्वीकार करेगा और न ही इसका खंडन करेगा कि यहां स्थित उसके (इजराइल के) मिशन के कर्मचारियों पर किए गए हमले में तेहरान का हाथ था.

Advertisement
X

ईरान ने कहा कि वह इजराइल के इस आरोप को न तो स्वीकार करेगा और न ही इसका खंडन करेगा कि यहां स्थित उसके (इजराइल के) मिशन के कर्मचारियों पर किए गए हमले में तेहरान का हाथ था.

Advertisement

साथ ही ईरान ने उम्मीद जताई है कि वास्तविकता का पता लगाने के लिए भारत सरकार मामले की जांच करेगी. भारत में ईरान के राजदूत मेहदी नबीजादेह ने संवाददाताओं से कहा ‘हम (इजराइल के दूतावास की कार में सोमवार को किए गए विस्फोट को लेकर उसके द्वारा लगाए गए) आरोप को न तो स्वीकार कर रहे हैं और न ही इसका खंडन कर रहे हैं. हमें कोई जानकारी नहीं है.’ वह इजराइल के आरोप के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे थे.

इजराइल का आरोप है कि सोमवार को उसके मिशन की कर्मचारी पर प्रधानमंत्री के आवास के समीप चुंबक वाले बम से किए गए हमले के पीछे ईरान का हाथ था. नबीजादेह ने कहा, ‘यह भारत में हुआ है और अगर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां ऐसा कुछ कहती हैं तो हमें इसकी पुष्टि करानी होगी.’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि असलियत जानने के लिए भारत मामले की जांच कराएगा. अब तक उनकी अंतिम प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हमें उम्मीद है कि यह प्रतिक्रिया मिलेगी.’

Advertisement

इजराइल के एक रक्षा अताशे की पत्नी और दूतावास में राजनयिक के रूप में काम करने वाली ताल येहोशुआ (40) इस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गई थी. ताल येहोशुआ का शहर के एक निजी अस्पताल में आपरेशन किया गया और विस्फोट की वजह से रीढ़ की हड्डी तथा यकृत में घुसे छर्रे निकाले गए. ताल येहोशुआ उन चार लोगों में से हैं, जो इस विस्फोट में घायल हुए.

Advertisement
Advertisement