MNS नेता राज ठाकरे ने कृपाशंकर सिंह के बहाने महाराष्ट्र में राजनीति कर रहे गैर-मराठी नेताओं पर निशाना साधा है.
कृपाशंकर सिंह के खिलाफ चली रेड की कार्यवाही पर बोलते हुए राज ने कहा कि मुंबई में आने वाले सभी बाहरी नेताओं की जांच करवाई जानी चाहिए. राज ने कहा कि कृपाशंकर के खिलाफ जांच देर से शुरू हुई है. इसकी जांच भी करवाई जानी चाहिए कि किन लोगों ने ये इतनी काली कमाई इकठ्ठी करने में कृपाशंकर सिंह की मदद की.
मुश्किल में कृपाशंकर सिंह
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. आर्थिक अपराध शाखा ने बांद्रा वेस्ट में कृपाशंकर के बंगले तरंग पर, विले पार्ले की जूपिटर बिल्डिंग में कृपा शंकर सिंह के पुराने घर पर, और बांद्रा ईस्ट में श्री साईं प्रसाद बिल्डिंग में कृपाशंकर के ऑफिस पर छापा मारा.
इसके अलावा भी कृपा के कई ठिकानों पर छापे मारे गए. जिन जगहों पर छापे पड़े, उन संपत्तियों को सीज कर लिया गया. छापे के दौरान पुलिस ने ढेरों दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
कृपाशंकर सिंह को कल सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से कार्रवाई पर रोक लगाने की अपील की थी. लेकिन अदालत ने राहत देने से इनकार कर दिया अब 13 मार्च को अगली सुनवाई होगी, तबतक हाई कोर्ट का आदेश लागू रहेगा.
कृपाशंकर के बेटे की बौखलाहट
मुंबई में कृपाशंकर सिंह के ठिकानों पर कल दिनभर चली छानबीन के बाद सामने आए उनके बेटे नरेंद्र सिंह ने अपनी बौखलाहट मीडिया पर उतारी.
कृपा शंकर सिंह के खिलाफ आय से अधिक की संपत्ति का मामला दर्ज है. इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस ने कृपा शंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें कृपाशंकर सिंह के अलावा उनकी पत्नी, बेटा और बहू को भी आरोपी बनाया गया है. अदालत ने मुंबई पुलिस के कमिश्नर को जांच के आदेश दिए हैं और 19 अप्रैल तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है.