scorecardresearch
 

डिक चेनी का हुआ सफल हृदय प्रत्यारोपण

पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति डिक चेनी का वर्जीनिया के एक अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण हुआ है और उसके बाद अब वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.

Advertisement
X
पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति डिक चेनी
पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति डिक चेनी

पूर्व अमेरिकी उप राष्ट्रपति डिक चेनी का वर्जीनिया के एक अस्पताल में हृदय प्रत्यारोपण हुआ है और उसके बाद अब वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.

Advertisement

उनकी प्रवक्ता कारा अहर्न ने एक बयान में बताया, ‘चेनी वर्जीनिया के फाल्स चर्च में इनोवा फेयरफैक्स अस्पताल के आईसीयू में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उनका हृदय प्रत्यारोपण हुआ है.’ बयान में बताया गया है कि 71 वर्षीय चेनी पिछले 20 महीने से अधिक समय से हृदय प्रत्यारोपण कराने वाले मरीजों की सूची में शामिल थे.

बयान में साथ ही कहा गया है, ‘हालांकि पूर्व उप राष्ट्रपति तथा उनके परिवार को दानदाता की पहचान के बारे में पता नहीं है लेकिन जिसने भी उनकी जान बचाने के लिए यह दान दिया है, वह उनके जीवन पर्यन्त आभारी रहेंगे.’ चेनी ने वर्ष 2011 में एनबीसी के साथ एक साक्षात्कार में कहा था कि उनके दिल में प्रत्यारोपित किया गया एक विशेष पंप आधुनिक तकनीक का करिश्मा है जिसने उन्हें जिंदा रखा है लेकिन यह एक अस्थायी उपाय है.

Advertisement

चेनी कई बीमारियों से पीड़ित रहे हैं. उन्हें पहला दिल का दौरा 37 साल की उम्र में 1978 में पड़ा था और 1988 में उनका दिल का बड़ा आपरेशन हुआ था. इसके बाद से उनकी दो बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है और 2001 में पेसमेकर लगाया गया था.

अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बावजूद चेनी राजनीतिक गलियारों में रिपब्लिकन पार्टी की प्रमुख हस्ती रहे हैं और अक्सर राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना भी करते रहे हैं.

अमेरिका के सर्वाधिक शक्तिशाली और विवादास्पद उप राष्ट्रपतियों में से एक चेनी ‘आतंकवाद के खिलाफ युद्ध’ की पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश की नीति के पीछे प्रमुख ताकत रहे हैं. इस नीति के तहत इराक और अफगानिस्तान के खिलाफ युद्ध छेड़ा गया था.

उनके विवादास्पद फैसलों में बिना वारंट के अमेरिकी नागरिकों के वायर टेप करने और पूछताछ के कड़े तौर तरीकों का इस्तेमाल करना भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement