scorecardresearch
 

चेन्‍नई ने राजस्‍थान को 23 रनों से हराया

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के 246 रनों का पीछा कर रही राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 223 रन ही बना सकी.

Advertisement
X

Advertisement

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय के 56 गेंद में बने शतक की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आज राजस्थान रायल्स को 23 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखीं.

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 127 रन बनाये जिसकी बदौलत मेजबान ने 246 रन का विशाल स्कोर बनाया. विजय ने अपनी आतिशी पारी में 11 छक्के और आठ चौके लगाये जबकि एल्बी मोर्कल ने 34 गेंद में 62 रन जोड़े.

जवाब में राजस्थान की टीम पांच विकेट पर 223 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने 55 गेंद में 94 रन बनाये जबकि शेन वाटसन ने 25 गेंद में 60 रन बनाये लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.

जीत के लिये 247 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में राजस्थान की शुरूआत काफी आक्रामक रही. माइकल लम्ब और नमन ओझा ने पहले विकेट के लिये 69 रन जोड़े . लम्ब को मोर्कल ने आठवें ओवर में पवेलियन भेजा . उन्होंने 26 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाये.{mospagebreak}

Advertisement

युसूफ पठान (चार) अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाये और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट गंवा बैठे.

पांच चौके और पांच छक्के लगाने वाले वाटसन ने इसके बाद ओझा के साथ तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े . डाउग बोलिंजेर ने हालांकि 16वें ओवर में इस साझेदारी को तोड़कर मैच में वापसी की राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

इसके बाद राजस्थान की रनगति लगातार गिरती रही और उसके विकेट भी नियमित अंतराल पर गिरे . फैज फजल : चार : और अभिषेक झुनझुनवाला (सात) बीच के ओवरों में कोई कमाल नहीं कर सके . मेजबान के लिये बोलिंजेर और मोर्कल ने दो दो विकेट लिये.

इससे पहले विजय की 127 रन की लाजवाब पारी में 11 छक्के और आठ चौके जड़े थे, जिससे राजस्थान के गेंदबाज धूल चाटते दिखे. चेन्नई ने इन पारियों के दम पर इस सत्र में पंजाब के खिलाफ 240 रन के सबसे बड़े स्कोर के रिकार्ड को तोड़ दिया.

विजय ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो आस्ट्रेलियाई ‘पावर हिटर’ मैथ्यू हेडन के साथ पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे थे . हेडन भी खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन वह एक बार फिर अच्छी शुरूआत को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर पाये और 21 गेंद में 34 रन बनाकर पवेलियन लौट गये . उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया.{mospagebreak}

Advertisement

श्रीकांत वाघ ने हेडन का विकेट चटकाया . इस सत्र में चेन्नई के लिये अपना पहला मैच खेल रहे शेन वाटसन ने एक्सट्रा कवर पर उनका आसान कैच लपका.

इसके बाद सुरेश रैना भी सात गंेद में 13 रन बनाकर आउट हो गये. उन्होंने शेन वार्न का शिकार बनने से पहले दो चौके लगाये थे.

मोर्कल इसी समय क्रीज पर उतरे, जिसके बाद उन्होंने और विजय ने राजस्थान के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. मोर्कल ने पारी के अंतिम ओवर में रन आउट होने से पहले 34 गेंद में 62 रन बनाये. इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज की पारी में तीन चौके और पांच छक्के शामिल थे तथा विजय के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिये 152 रन की शानदार साझेदारी निभायी.

विजय और मोर्कल की आक्रामकता को न तो टैट और वाटसन की रफ्तार रोक पायी और न ही वार्न और यूसुफ पठान की स्पिन . दोनों ने मिलकर मैच में 15 छक्के जड़े, जिससे टीम 16.5 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर चुकी थी . विजय ने वाटसन की गेंद पर चौका लगाकर अपना सैकड़ा पूरा किया और उन्हें 100 रन बनाने में सिर्फ 46 गेंद की जरूरत पड़ी. लेकिन वाटसन ने उन्हें अंतिम ओवर में आउट कर दिया.

Advertisement

विजय और मोर्कल की वजह से राजस्थान रायल्स का कोई भी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सका. उनके करिश्माई कप्तान वार्न भी अपने ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाये और उन्होंने तीन ओवर में 32 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल किया. सुमीत नारवाल को दोनों की बल्लेबाजी का सबसे ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ा, उन्होंने दो ओवर में 41 रन दिये. वाटसन ने चार ओवर में 47 रन देकर दो विकेट हासिल किये, लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाये क्योंकि दोनों विकेट मैच के अंतिम ओवर में मिले.

Advertisement
Advertisement