scorecardresearch
 

चिदंबरम के बयान पर तृणमूल और कांग्रेस में मतभेद

पश्चिम बंगाल में पिछले छह महीनों में पार्टियों के बीच हुई झड़पों को चिंता का विषय बताने के केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयान को संप्रग के घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले की ‘साजिश’ करार दिया जबकि सहयोगी कांग्रेस ने कहा कि गृह मंत्री सही थे.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल में पिछले छह महीनों में पार्टियों के बीच हुई झड़पों को चिंता का विषय बताने के केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम के बयान को संप्रग के घटक दल तृणमूल कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले की ‘साजिश’ करार दिया जबकि सहयोगी कांग्रेस ने कहा कि गृह मंत्री सही थे.

Advertisement

प्रदेश के पंचायत मंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता सुब्रत मुखर्जी ने कहा, ‘राष्ट्रपति चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ साजिश की जा रही है और चिदंबरम के बयान में मकसद छिपा है.’

विधानसभा परिसर के मीडिया केंद्र में मुखर्जी ने कहा, ‘चिदंबरम ऐसे बयान देते रहे हैं. उन्हें ऐसे वक्तव्य देने से पहले और सतर्क रहना चाहिए था और तथ्यों की जानकारी हासिल करनी चाहिए थी.’

चिदंबरम के साथ सहमत होते हुए कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में देश के कुल अपराधों का 12 फीसदी अपराध होता है. प्रदेश में अपराध दर वृद्धि पर है.

Advertisement
Advertisement