scorecardresearch
 

NCTC पर राज्‍यों से होगी बातचीत: चिदंबरम

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कहा है कि  (राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र) एनसीटीसी पर राज्‍यों से बातचीत होगी. साथ ही चिदंबरम ने उम्‍मीद जताई कि बातचीत के जरिये एनसीटीसी से जुड़े विवाद को सुलझा लिया जाएगा.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कहा है कि  (राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी केंद्र) एनसीटीसी पर राज्‍यों से बातचीत होगी. साथ ही चिदंबरम ने उम्‍मीद जताई कि बातचीत के जरिये एनसीटीसी से जुड़े विवाद को सुलझा लिया जाएगा. 

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय एनसीटीसी के मुद्दे पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा था. ममता ने पत्र में लिखा कि मुझे 16 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन के बारे में केंद्रीय गृह मंत्रालय से एक पत्र मिला है. एसीटीसी बातचीत के 10 एजेंडो में से एक है. इस तरह की बैठक में एनसीटीसी पर ध्यान खत्म हो जाएगा.

ममता ने कहा कि एनसीटीसी एक संवेदनशील मुद्दा है. सम्मेलन में सिर्फ इसी मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए ताकि सभी राज्य इस मुद्दे पर अपनी राय जाहिर कर सकें.

Advertisement
Advertisement