अमेरिकी कांग्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान और ईरान को परमाणु हथियारों तथा मिसाइल प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करने वाला सबसे महत्वपूर्ण देश चीन है.
‘कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस (सीआरएस)’ ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि चीन महत्वपूर्ण आपूर्तिकर्ता है. विशेष तौर पर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की इकाइयां पाकिस्तान को परमाणु और मिसाइल संबंधी प्रौद्योगिकी और ईरान को मिसाइल संबंधी प्रौद्योगिकी मुहैया करा रही हैं.
‘चीन एण्ड प्रोलिफिरेशन ऑफ वेपन्स ऑफ मास डिस्ट्रक्शन एण्ड मिसाइल्स: पॉलिसी इश्यूज’ नामक इस रिपोर्ट को अमेरिकी कांग्रेस की स्वतंत्र शोध शाखा सीआरएस ने सांसदों के लिए तैयार किया है.
80 पृष्ठ से ज्यादा की इस रिपोर्ट में सीआरएस ने कहा है कि वर्ष 1996 में अमेरिकी सांसदों के सामने सवाल था कि वे पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की इकाइयों पर पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम के लिए प्रौद्योगिकी मुहैया कराने पर रोक लगाए या नहीं.