scorecardresearch
 

दक्षिण चीन सागर से मिले सांस्कृतिक अवशेष

दक्षिण चीन सागर से सांस्कृतिक स्थलों के 12 जलमग्न अवशेष मिले हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेनान के सांस्कृतिक विरासत ब्यूरो के हवाले से बताया कि सिशा द्वीपसमूह के समीप पाए गए इन स्थलों से मिट्टी और चीनी मिट्टी के बर्तन, तांबे के सिक्के और नाव के टुकड़े मिले हैं.

Advertisement
X

दक्षिण चीन सागर से सांस्कृतिक स्थलों के 12 जलमग्न अवशेष मिले हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हेनान के सांस्कृतिक विरासत ब्यूरो के हवाले से बताया कि सिशा द्वीपसमूह के समीप पाए गए इन स्थलों से मिट्टी और चीनी मिट्टी के बर्तन, तांबे के सिक्के और नाव के टुकड़े मिले हैं.

Advertisement

सिशा द्वीप समूह में करीब 40 छोटे द्वीप, रेतीले तट और प्रवाल भित्तियां हैं. प्राचीन समय में दक्षिण पूर्व एशिया, भारत और मध्य पूर्व जाते समय चीन के कई व्यापारिक जहाज प्रवाल भित्तियों में उलझकर डूब जाते थे जिसकी वजह से उनका खजाना और सांस्कृतिक अवशेष समुद्र में ही दफन हो गए.

Advertisement
Advertisement