चीन के पश्चिमोत्तर हिस्से में कुरान की 1000 वर्ष पुरानी प्रति के संरक्षण के लिए 40 लाख युआन (लगभग 6,35,000 डॉलर) की लागत से संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा.
गांसु प्रांत के डांगजियांग काउंटी के अधिकारियों ने बताया कि इस धन राशि से 800 वर्ग मीटर में संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा और इसमें प्रदर्शनी हॉल और डिजिटल डिस्प्ले प्रणालियां भी होंगी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार अरबी भाषा में लिखी 536 पन्नों वाली कुरान की इस प्राचीन प्रति की खोज 2009 में डांगजियांग में की गई थी.
चीन, ब्रिटेन और जापान के विशेषज्ञों ने दस्तावेजों का विश्लेषण करने के बाद इसे 9वीं और 11वीं शताब्दी के बीच का घोषित किया था. प्राचीन धार्मिक किताब को सुरक्षित रखने के लिए संग्रहालय में नवीनतम तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा.
इस संग्रहालय का निर्माण कार्य अप्रैल में शुरू हो जाएगा और इसे 2012 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.