चीन ने अपनी सरजमीं पर भारतीयों की सुरक्षा पर उचित ध्यान देने का वादा करते हुए कहा है कि शंघाई के पास दो व्यापारियों के उत्पीड़न के मद्देनजर पांच स्थानीय लोगों पर आपराधिक कार्रवाई का निश्चय किया है.
चीन के राजदूत झांग यान ने विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी एशिया) गौतम बंबावाले से भेंट की और उन्हें यह आश्वासन दिया.
सूत्रों के अनुसार राजदूत ने कहा कि दो व्यापारियो से संबंधित इस मुद्दे पर गंभीर ध्यान दिया जा रहा है और उम्मीद जतायी कि इसे यथाशीघ्र सुलझाया जाएगा.
सूत्रों के मुताबिक राजदूत ने विदेश मंत्रालय को यह भी आश्वासन दिया कि भारतीय नागरिकों एवं व्यापारियों की सुरक्षा पर उचित ध्यान दिया जा रहा है.
सूत्रों ने कहा कि यह आश्वासन ऐसे समय में दिया गया है जब दो व्यापारियों-श्यामसुंदर अग्रवाल एवं दीपक रहेजा के उत्पीड़न में शामिल होने के संदेह में पांच चीनी नागरिकों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू की गयी है.
अग्रवाल और रहेजा ने शिकायत की थी कि 15 दिसंबर को कुछ स्थानीय लोगों द्वारा अपहरण कर लिए जाने के बाद से उनका उत्पीड़न किया गया.
स्थानीय लोग कंपनी के मालिक के भाग जाने के बाद अपने बकाये के भुगतान की मांग कर रहे हैं. अग्रवाल और रहेजा का कहना है कि वे कंपनी के महज कर्मचारी हैं.