चीन के विदेश मंत्री ने कहा है कि उत्तर कोरिया की ओर से कुछ दिनों बाद किए जाने वाले रॉकेट प्रक्षेपण को लेकर वह चिंतित है. हालांकि, उत्तर कोरिया ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि वह शांतिपूर्ण उद्देश्यों के तहत उपग्रह भेज रहा है न कि मिसाइल परीक्षण करने जा रहा है.
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चीनी विदेश मंत्री यांग जाइची ने अपने दक्षिण कोरियाई और जापानी समकक्षों से कल कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति सभी के हित में है. पूर्वी चीनी शहर निंग्बो में तीनों विदेश मंत्रियों के बीच हुई बातचीत के बाद रविवार रात जारी एक बयान के मुताबिक, ‘यांग जाइची ने कहा कि इस मुद्दे पर हो रहे विकास को लेकर चीन चिंतित है.’
बयान के मुताबिक, ‘चीन सभी प्रासंगिक पक्षों से आह्वान करता है कि वे पूरी स्थिति पर ध्यान केंद्रित करें शांत रहें और संयंम बरतें. समस्या के समाधान के लिए कूटनीति और शांतिपूर्ण साधनों का इस्तेमाल करें.’ उत्तर कोरिया 12 से 16 अप्रैल के बीच रॉकेट प्रक्षेपण कर सकता है. उसके इस कदम से चिंताए बढ़ रही हैं.