scorecardresearch
 

चीन की विकास दर 13 तिमाही के निचले स्‍तर पर

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में भी आर्थिक सुस्ती की चिंताओं के बीच वर्ष 2009 से पिछले तीन साल में विकास दर काफी कम रही है.

Advertisement
X

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन में भी आर्थिक सुस्ती की चिंताओं के बीच वर्ष 2009 से पिछले तीन साल में विकास दर काफी कम रही है. समाचार पत्र 'चाइना डेली' के अनुसार, चीन की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही (एक अप्रैल से 30 जून तक) में 7.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई, जो वर्ष 2009 की पहली तिमाही (एक जनवरी से 31 मार्च) से अब तक सबसे कम है.

Advertisement

'नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स' के अनुसार, पहले छह माह में देश की अर्थव्यवस्था में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पहली तिमाही में वृद्धि दर 8.1 प्रतिशत थी. यह पिछली 13 तिमाही में सबसे कम वृद्धि दर है. समाचार पत्र के अनुसार, इस साल चीन के विदेशी व्यापार, निर्माण तथा निवेश में भी कमी रही है.

Advertisement
Advertisement