खबरे हैं कि जुलाई महीने में चीनी युद्धपोत ने भारतीय युद्धपोत का रास्ता रोका. ये वाकया साउथ चाइना सी का है.
भारतीय युद्धपोत आईएनएस एरावत वियतनाम के पोर्ट से लौट रहा था कि दक्षिण चीन सागर में चीन के एक युद्धपोत ने हस्तक्षेप किया और भारतीय युद्धपोत आईएनएस ऐरावत से पहचान बताने को कहा.
इस खबर का खुलासा एक ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने किया है. हालांकि, इस खबर पर भारतीय नौसेना की प्रतिक्रिया है कि रास्ता रोकने जैसी घटना नहीं हुई.
चीनी जंगी जहाज भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस ऐरावत से पहचान पूछा. पहचान बताने के बाद आईएनएस ऐरावत ने भी चीनी जहाज से जवाब मांगा और फिर दोनों जहाज ने एक दूसरे को हैप्पी जर्नी कहा.