गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर अपना गुस्सा जोर से निकाला है. मोदी ने सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्रियों की बैठक को बेमानी करार दिया है.
मोदी ने कहा है कि ऐसी बैठकें तो हर साल होती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने जो एक्शन टेकेन रिपोर्ट दी थी, उसको लेकर उन्होंने कुछ बातें कही थीं. लेकिन केंद्र सरकार ने उसपर ध्यान ही नहीं दिया.
इसके अलावा मोदी ने केंद्र सरकार पर एकतरफा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया. मोदी का कहना है कि केंद्र के रवैये की वजह से ही राज्यों का भरोसा टूट रहा है.
मोदी ने कहा है कि पहले तो गोला बारूद के लिए हम शिकायत करते थे, अब सेना भी कह रही है कि उसे गोला-बारूद नहीं मिल रहा है. सेना और सरकार के बीच विवाद को नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा के लिए खतरा भी बताया.