कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का रिकॉर्ड अन्ना और आरएसएस के रिश्तों पर ही अटक कर रुक गया है. उनकी ये परेशानी नजर आ रही है सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर.
दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ट्वीट किया है कि आरएसएसएस के मुखिया अन्ना को समर्थन का दावा कर रहे हैं, लेकिन अन्ना इनकार कर रहे हैं. आरएसएस के भय्यूजी जोशी अन्ना को एहसान फरामोश कह रहे हैं. आखिर इसमें सच्चाई क्या है?
दिग्विजय सिंह ने एक बार ये भी सवाल किया है कि संघ के मुखिया, भय्यूजी, गोविंदाचार्य, बाबा रामदेव और अन्ना में किसका यकीन करें. व्यंग्य के अंदाज में दिग्विजय सिंह ने लिखा है- अन्ना जी की जय हो. जाहिर है दिग्विजय सिंह ये साबित करना चाहते हैं कि अन्ना संघ से जुड़े हैं और वो इस मुद्दे पर हर किसी के बयान को हवा दे रहे हैं.