scorecardresearch
 

माइकल क्लार्क नहीं चलेंगे वॉ और पोंटिंग की राह

हाल ही में विवाह रचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि पैतीस पार होने के बाद वह क्रिकेट छोड़ देंगे.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

हाल ही में विवाह रचाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि पैतीस पार होने के बाद वह क्रिकेट छोड़ देंगे.

Advertisement

क्लार्क ने कहा कि वह पूर्व कप्तान स्टीव वॉ या रिकी पोंटिंग की तरह ‘लेट थर्डीज ’ में भी नहीं खेलेंगे. वॉ ने 38 बरस की उम्र तक खेला और 37 बरस के पोंटिंग अभी भी खेल रहे हैं.

क्लार्क ने कहा कि क्रिकेट से उन्हें बहुत कुछ मिला है और वह शादी करके भी बहुत कुछ हैं.

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा, ‘अभी मुझे खेलने में मजा आ रहा है लेकिन मैं 38, 39 या 40 बरस की उम्र तक नहीं खेलूंगा.

उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि मैं तब तक अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब रहूंगा और टीम को सफल होते देखूंगा.’

क्लार्क ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर ही वह क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराना उनके मुख्य लक्ष्य हैं.

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ 29 जून से शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की श्रृंखला में क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे.

Advertisement
Advertisement