scorecardresearch
 

बिल क्लिंटन ने किया ओबामा का समर्थन

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए औपचारिक तौर पर बराक ओबामा को नामित करते हुए देशवासियों से उनके समर्थन में वोट करने करने का आग्रह किया.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

Advertisement

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए औपचारिक तौर पर बराक ओबामा को नामित करते हुए देशवासियों से उनके समर्थन में वोट करने करने का आग्रह किया.

शारलट में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन अंतिम वक्ता के तौर पर क्लिंटन ने कहा कि वह ऐसे व्यक्ति को नामित करना चाहते हैं जिसका जीवन प्रतिकूल परिस्थितियों और अनिश्चितता से जूझने वाले के तौर पर जाना जाता है.

क्लिंटन ने कहा, ‘हम यहां पर राष्ट्रपति को नामित करने के लिए आए हैं. मैं चाहता हूं कि बराक ओबामा फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनें और डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से मैं गर्व उनको मनोनीत कर रहा हूं.’ तीन दिवसीय पार्टी सम्मेलन में हजारों लोगों के समक्ष उन्होंने कहा, ‘मैं एक ऐसे आदमी को नामित करना चाहता हूं जो बाहर से तो काफी शांत दिखता है लेकिन भीतर से अमेरिका के लिए कुछ कर गुजरने की सोचता है. हम जिस तरह की अर्थव्यवस्था का ख्वाब देखते हैं वह उसका निर्माण कर सकते हैं.’ डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के तौर पर क्लिंटन द्वारा ओबामा के नामांकन को पार्टी प्रतिनिधियों ने सम्मेलन में मंजूरी दे दी.

Advertisement
Advertisement