वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) के गैर सदस्य निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है.
लॉयड ने बोर्ड और अंतिम प्रबंधन समिति द्वारा बाध्य किए जाने के बाद यह पद छोड़ा है. गयाना क्रिकेट बोर्ड ने लॉयड को देश में क्रिकेट के संचालन के लिए निदेशक के तौर पर नामित किया था.
डब्ल्यूआईसीबी के अध्यक्ष जूलियन हंट ने एक पत्र लिखकर लॉयड को यह सूचित किया कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.