Coal India Limited ने ईंधन की कमी से जूझ रहे ताप बिजली संयंत्रों को झटका देते हुए बिजली उत्पादकों को सूचित किया है कि वह सिर्फ 60 फीसदी कोयल की आपूर्ति का आश्वासन दे सकती है और धीरे-धीरे आने वाले समय में इसे बढ़ाकर 80 फीसदी किया जाएगा.
बिजली मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘Coal India Limited कह रही है कि बिजली संयंत्रों को 80 फीसद कोयले की आपूर्ति संभव नहीं है, वह सिर्फ 60 फीसदी कोयले की आपूर्ति कर सकती है और अगले चार साल में इसे बढ़ाकर 80 फीसदी किया जाएगा.’
प्रस्तावित व्यवस्था मार्च 2009 के बाद चालू ताप बिजली संयंत्रों के लिए लागू होगी. इस बीच बिजली मंत्रालय ने जोर दिया कि यदि Coal India Limited 80 फीसदी की पहले की शर्त पूरी नहीं कर सकती तो कम से कम 65 फीसद की आपूर्ति करे.
अधिकारी ने कहा, ‘कम से कम 65 फीसदी आपूर्ति होनी चाहिए और ऐसा न होने पर Coal India Limited को दंड दिया जाना चाहिए और अगले चार साल में इसे बढ़ाकर 80 फीसदी किया जाना चाहिए.’
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मार्च में Coal India Limited से बिजली उत्पादक कंपनियों के साथ उनकी कुल जरूरत के 80 फीसदी कोयले की आपूर्ति के लिए ईंधन आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा था.
अधिकारी ने कहा, ‘इस निर्देश का मतलब था बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति की अनिश्चितता पर लगाम लगाना.’
Coal India Limited can assure 60 pc coal supply to power plants.