सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का कारोबारी साल 2011-12 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ पांच फीसदी कम 4,013 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
कंपनी का सालाना लाभ हालांकि 36.08 फीसदी अधिक 14,788.20 करोड़ रुपये रहा. कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस. नरसिंग राव ने कहा, 'चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ वेतन में संशोधन करने के कारण घटा. लाभ में से 3000 करोड़ रुपये वेतन में चले गए जिसके कारण शुद्ध लाभ पांच फीसदी घट गया.'
कंपनी ने 31 जनवरी को एक नए समझौते को स्वीकार करते हुए अपने 3.63 लाख गैर कार्यकारी श्रमिकों के वेतन में 25 फीसदी की वृद्धि कर दी थी, जो एक जुलाई 2011 से प्रभावी था और अगले पांच सालों के लिए है.
कारोबारी साल की चौथी तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 19,418 करोड़ रुपये रही, जबकि पूरे कारोबारी साल के लिए यह आंकड़ा 62,415.43 करोड़ रहा, जो इससे पिछले कारोबारी साल से 24.26 फीसदी अधिक है.