scorecardresearch
 

...जब राजीव शुक्ला ने रुकवाई सदन की कार्यवाही

जैसे ही राज्यसभा में कोयला आवंटन घोटाले को लेकर चर्चा शुरू हुई, वैसे कांग्रेस के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला उप सभापति के कान में जाकर ये कहकर सदन की कार्यवाही रुकवा दी कि शोरगुल होगा, इसलिये सदन को एडजर्न कर दें.

Advertisement
X
राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला

जैसे ही राज्यसभा में कोयला आवंटन घोटाले को लेकर चर्चा शुरू हुई, वैसे कांग्रेस के सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला उप सभापति के कान में जाकर ये कहकर सदन की कार्यवाही रुकवा दी कि शोरगुल होगा, इसलिये सदन को एडजर्न कर दें.

Advertisement

राज्यसभा में 12:45 बजे जैसे ही नए उपसभापति पी जे कुरियन कुर्सी पर पहली बार बैठने आए, राजीव शुक्ला इस अंदाज में उठे मानों उन्हें बधाई देने जा रहे हों, लेकिन उन्होने वहां जाकर कुरियन से कहा की शोरगुल होगा, पूरे दिन के लिए सदन को स्थगित कर देना.

शुक्ला का यह कहना पूरे सदन को सुनायी दे गया क्योंकि उस समय उपसभापति का माइक ऑन था. इस बात को लेकर सदन में शोर मच गया और पूरे विपक्ष ने शुक्ला को माफी मांगने को कह दिया.

विपक्ष का कहना है कि शुक्ला का यह आचरण सदन के आचरण के विपरीत है कि कोई मंत्री सभापति को जाकर कार्यवाही स्थगित करने की सलाह दे. उसके बाद सभापति ने सदन को बुधवार तक के लिए स्थगित कर दिया. गौरतलब है कि इस वक्त कोयला आवंटन घोटाले में केंद्र सरकार फंसी पड़ी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement