scorecardresearch
 

अब 8 रुपये में मिलेगा कोका कोला का बोतल

कोला वर्ग में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए शीतल पेय क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोका कोला इंडिया ने अपनी 200 मिलीलीटर की कांच की बोतल ‘कोक’ के दाम दो रुपये घटाकर 8 रुपये प्रति बोतल कर दिए.

Advertisement
X
कोका कोला इंडिया
कोका कोला इंडिया

कोला वर्ग में अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए शीतल पेय क्षेत्र की प्रमुख कंपनी कोका कोला इंडिया ने अपनी 200 मिलीलीटर की कांच की बोतल ‘कोक’ के दाम दो रुपये घटाकर 8 रुपये प्रति बोतल कर दिए. कंपनी ने यह कदम कुछ चुनिंदा बाजारों में उठाया है.

Advertisement

कोका कोला ने एक बयान में कहा, ‘बाजार को बढ़ावा देने और कोला श्रेणी के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए हम प्रवेश स्तर के ब्रांड कोका कोला (कोक) की 200 एमएल जिसमें खाली बोतल वापस देनी होती है, को विशेष मूल्य 8 रुपये में बेच रहे हैं.’

कंपनी ने कहा कि 200 एमएल का पैक इस वर्ग में प्रवेश स्तर का है. इससे कोला वर्ग में नए ग्राहक जुड़ेंगे. यह एक नवप्रवर्तित और आकर्षक मूल्यस्तर है. कंपनी ने कहा है कि यह संवर्धन पेशकश चरणबद्ध तरीके से देश के चुनिंदा बाजारों में शुरू की जाएगी.

कोका कोला भारतीय बाजार में कोका कोला, थम्सअप, लिम्का और फैंटा रेंज की बिक्री करती है.

Advertisement
Advertisement