दिल्लीवालों को अब अधिक से अधिक गर्म कपड़े खरीद लेना चाहिए, क्योंकि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक इस महीने का उच्चतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी कम रहेगा. हालांकि दिल्ली में बर्फ गिरने की कोई संभावना नहीं है. यूरोपीय मध्यम रेंज मौसम पूर्वानुमान केंद्र से मिली जानकारी भी मौसम विभाग के इन अनुमानों को पुख्ता करती है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक दिसंबर महीने का औसत न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस और औसत अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं जनवरी महीने में यह क्रमश: 7.3 डिग्री सेल्सियस और 21.1 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
दिल्ली में दिसंबर महीने का अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 26 दिसंबर 1945 के दिन 1.1 डिग्री सेल्सियस के रूप में दर्ज किया गया था और जनवरी महीने का 16 जनवरी 1935 के दिन -0.6 के रूप में दर्ज किया गया था.