आज दिल्ली की सबसे ठंडी सुबह रिकॉर्ड की गई. तापमान 3 डिग्री के नीचे पहुंच गया. ठीक सुना आपने, आज सुबह दिल्ली का तापमान रिकॉर्ड किया गया 2.9 डिग्री सेल्सियस. दिल्ली में हर रोज पारा नीचे की ओर भागा जा रहा है.
दिल्ली पर शुरु हो चुका है दिसंबर की ठंड का असली हमला. कुछ दिनों से गिरता पारा इस हमले का ट्रेलर दिखा रहा था लेकिन अब लगता है कि ठंड के टार्चर का क्लाइमेक्स आ चुका है.
दिल्ली का न्यूनतम तापमान पहुंचा 2.9 डिग्री सेल्सियस तक. 25 दिसंबर 2011 की सुबह सबसे ठंडी सुबह बन गई. सुबह साढ़े 6 बजे दर्ज किया गया तापमान. दिल्ली में पारा लगातार गोते खा रहा है. 24 दिसंबर की सुबह तापमान रिकॉर्ड किया गया 3.3 डिग्री सेल्सियस.
मौसम वैज्ञानिक भी मान रहे हैं कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और बर्फीली हवालों की वजह से दिल्ली का तापमान आने वाले दिनो में और गिरने वाला है. वैज्ञानिकों की सीधी चेतावनी है कि अगले कुछ दिनो में आप ठंड से बचने के लिए कमर कस कर तैयार रहे वर्ना जाड़े का सेकेंड डिग्री टॉर्चर किसी भी वक्त आपको अपनी चपेट में ले सकता है.