scorecardresearch
 

श्रीलंका में मानवाधिकार हनन के आरोपों पर अमेरिका चिंतित

श्रीलंका में मानवाधिकार हनन के नये आरोपों पर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन करता है.

Advertisement
X

Advertisement

श्रीलंका में मानवाधिकार हनन के नये आरोपों पर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका ने कहा है कि वह सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन करता है.

अमेरिका का बयान ऐसे समय आया है जब श्रीलंका के सैनिकों पर नया आरोप लगा है. एक वीडियो फुटेज में यह दिखाया गया है कि 12 वर्षीय एक लड़के की हत्या कर दी गयी जो कथित तौर पर एलटीटीई के मारे गये नेता प्रभाकरण का बेटा था.

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने नियमित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि हमने कई बार दोहराया है कि श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून और मानवाधिकार हनन के आरोपों को लेकर हम काफी चिंतित हैं.

उन्होंने कहा कि हम मानवाधिकारों और मानवाधिकार कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन करते हैं. प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि जो वीडियो दिखाया जा रहा है उसमें प्रभाकरण के बेटे होने को लेकर हम सुनिश्चित नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement