नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के लिए आलाकमान के निशाने पर आने की संभावना की खबरों के बीच महाराष्ट्र से कांग्रेस सांसद विजय दर्डा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को ‘शेर’ सिर्फ इस मायने में कहा कि वह भाजपा नेतृत्व को अपनी ‘शर्तें’ थोपते हैं.
दर्डा ने कहा, ‘मैंने नरेन्द्र मोदी को गुजरात का शेर का था क्योंकि वह भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को अपनी शर्तों पर चलाते हैं.’
दर्डा ने कहा कि वह 2002 में गुजरात में ‘मानवता की हत्या’ के ‘खुले आलोचक’ रहे है. और राज्यसभा एवं अन्य सार्वजनिक मंचों से सांप्रदायिक दंगों के खिलाफ आवाज उठाई थी.