कांग्रेस ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के लिए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी पर जमकर निशना साधा और आरोप लगाया कि वह अपनी गांधीनगर संसदीय सीट की चुनावी विवशता के कारण ऐसा कर रहे हैं.
कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘आडवाणी अपने ब्लॉग में गुजरात के मुख्यमंत्री का स्तुतिगान कर रहे हैं. यह स्वभाविक है क्योंकि व्यक्तिगत तौर पर हर व्यक्ति को संसदीय चुनाव की प्रक्रिया के गणित को संज्ञान में लेना पड़ता है. ले दे कर जाना तो गांधीनगर है.’
तिवारी ने गुजरात भाजपा में मतभेद का उल्लेख करते हुए कहा कि सवाल यह उठता है कि किसकी बात पर विश्वास किया जाये.
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल कहते हैं कि गुजरात तानाशाही से पीड़ित है और वहां बोलने की आजादी नहीं है.
भाजपा के पूर्व महासचिव संजय जोशी का दावा है कि उनकी जान को खतरा है. उन्हें रेलगाड़ी तक से सफर करने नहीं दिया जाता और फिर आडवाणी कहते हैं कि मोदी को बदनाम किया जा रहा है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वास्तविकता यह है कि शुरू से ही संघ परिवार और भाजपा की पूरी राजनीति दुष्प्रचार, मिथ्या और झूठ पर आधारित है.
उन्होंने आरोप लगाया कि 2007 में राष्ट्रपति पद के चुनाव में भाजपा चुनाव प्रचार के कार्यक्रम को निम्न स्तर पर ले गयी थी और इस बार भी उसी प्रक्रिया को दोहराने की कोशिश कर रही है लेकिन वे न तब सफल हुए थे न अब सफल होंगे.