यात्री किराए में वृद्धि वापस लेने और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को हटाए जाने की तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी की मांग पर पार्टी के रुख पर चर्चा के लिए कांग्रेस कोर समिति ने शुक्रवार को बैठक की.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि त्रिवेदी को रेल मंत्री के पद से हटाने के बारे में फैसला सोमवार से पहले लिए जाने की उम्मीद कम है. कोर समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिरकत की. बैठक में उत्तराखण्ड में पार्टी के समक्ष मौजूद सियासी संकट के बारे में भी चर्चा की गई.
उत्तराखण्ड में विजय बहुगुणा को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर अपना असंतोष जाहिर करने के लिए पार्टी के कुछ विधायकों ने शपथ नहीं ली है. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि पार्टी त्रिवेदी से इस्तीफा मांगने की जल्दी में नहीं है. पार्टी चाहती है कि ममता अपने फैसले पर दोबारा विचार करें.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस तक यह संदेश पहुंचा दिया है कि त्रिवेदी को हटाए जाने पर फैसला बजट सत्र के बाद लिया जाना चाहिए. 30 मार्च को समाप्त होने वाले इस सत्र के दौरान रेल और आम बजट पारित होने हैं. संसद में रेल बजट पर चर्चा अगले सप्ताह हो सकती है.