scorecardresearch
 

गोवा में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस मुश्किल में

गोवा में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें जारी हैं क्योंकि तीन और नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है.

Advertisement
X

गोवा में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें जारी हैं क्योंकि तीन और नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है.

Advertisement

सत्ताधारी पार्टी ने 29 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए वह लगातार प्रयासरत है. इस बीच आस्कर फर्नांडिस असंतुष्टों से बात करने के लिए पहुंच गए हैं.

वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के मनोहर पारीकर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनार तारकर ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने हालांकि कहा कि उन्होंने अभी भविष्य के कदम का निर्णय नहीं किया है.

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करके भविष्य की योजना तय करूंगा.’ तारकर पर अवैध खनन पर लोकलेखा समिति द्वारा अभियोग लगाया गया है. संभावना है कि वह महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) में शामिल हो सकते हैं जिसने बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार वह सेंट क्रूज विधानसभा सीट से एमजीपी-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं. कांग्रेस के एक अन्य नेता प्रवीण जंतये ने भी गुरुवार सुबह पार्टी से अपना त्यागपत्र दे दिया और घोषणा की कि वह मायेम विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने सीट बंटवारे के तहत मायेम सीट शरद पवार नीत राकांपा को दी है.

Advertisement

कांग्रेस 40 सीटों में से 33 पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी सीटें राकांपा को दी गई है. चार विधानसभा सीटों मारमुगाओ, कानाकोना, फातोरदा और संवोरदेम विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार अभी घोषित करना है.

Advertisement
Advertisement