गोवा में तीन मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें जारी हैं क्योंकि तीन और नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है.
सत्ताधारी पार्टी ने 29 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है लेकिन एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए वह लगातार प्रयासरत है. इस बीच आस्कर फर्नांडिस असंतुष्टों से बात करने के लिए पहुंच गए हैं.
वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के मनोहर पारीकर के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिनार तारकर ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया. उन्होंने हालांकि कहा कि उन्होंने अभी भविष्य के कदम का निर्णय नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ‘मैं अपने कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करके भविष्य की योजना तय करूंगा.’ तारकर पर अवैध खनन पर लोकलेखा समिति द्वारा अभियोग लगाया गया है. संभावना है कि वह महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) में शामिल हो सकते हैं जिसने बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन किया है.
पार्टी सूत्रों के अनुसार वह सेंट क्रूज विधानसभा सीट से एमजीपी-बीजेपी गठबंधन के उम्मीदवार हो सकते हैं. कांग्रेस के एक अन्य नेता प्रवीण जंतये ने भी गुरुवार सुबह पार्टी से अपना त्यागपत्र दे दिया और घोषणा की कि वह मायेम विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने सीट बंटवारे के तहत मायेम सीट शरद पवार नीत राकांपा को दी है.
कांग्रेस 40 सीटों में से 33 पर चुनाव लड़ेगी जबकि बाकी सीटें राकांपा को दी गई है. चार विधानसभा सीटों मारमुगाओ, कानाकोना, फातोरदा और संवोरदेम विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवार अभी घोषित करना है.