scorecardresearch
 

साजिश रच रहे हैं कांग्रेस-सीपीएम: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि रिटेल में एफडीआई और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का विरोध करने के कारण कांग्रेस हमारी पार्टी के खिलाफ अफवाह फैला रही है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि रिटेल में एफडीआई और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि का विरोध करने के कारण कांग्रेस हमारी पार्टी के खिलाफ अफवाह फैला रही है.
उन्‍होंने कहा कि अगर कांग्रेस को लगता है कि वह माकपा के साथ जा सकती है तो वह ऐसा कर सकती है. दरवाजे खुले हुए हैं, हम अकेले रह सकते हैं.

ममता ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने देश के संघीय ढांचे में हस्तक्षेप किया और लोकपाल विधेयक में लोकायुक्त को शामिल किया है. उन्‍होंने बताया, 'हमने उत्तर प्रदेश और मणिपुर में चुनाव लड़ने का फैसला किया है, इसलिए कांग्रेस चिंतित है.'

Advertisement
Advertisement