आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने सोमवार को कहा कि वाईएसआर कांग्रेस नेता वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी की गिरफ्तारी में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है. इस घटनाक्रम से केंद्र और राज्य की कांग्रेस सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सीबीआई अदालत के निर्देश पर जगन के खिलाफ जांच कर रही है.
उन्होंने जगन की मां विजयम्मा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राज्य सरकार पर लागाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा, "किसी पर बेबुनियाद आरोप लगाना उचित नहीं है. वे पहले स्वयं को अदालत में निर्दोष साबित करें."
किरण कुमार रेड्डी ने यह भी आरोप लगाया कि विजयम्मा अपने पति वाईएस. राजशेखर रेड्डी के 2009 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए निधन का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि उस हवाई दुर्घटना के कारणों की जांच कराई जा चुकी है और इस मुद्दे को फिर से उछाल कर विजयम्मा अगले महीने होने वाले उपचुनावों में उसका फायदा उठाने का प्रयास कर रही हैं.
किरण कुमार ने कहा कि विजयम्मा यह याद करें कि यह कांग्रेस नेतृत्व ही है जिसने वाईएसआर को मुख्यमंत्री और दो बार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था. उन्होंने रेखांकित किया कि जब वाईएसआर मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें सीबीआई पर पूरा भरोसा था और कई मामलों की जांच के लिए उन्होंने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे.
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने ज्ञात स्रोत से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के एक मामले में रविवार को जगन को गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी की निंदा करते हुए विजयम्मा ने इसके लिए सोनिया गांधी को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि जगन ने सोनिया का निर्देश नहीं माना, इसलिए उन्हें निशाना बनाया गया.