scorecardresearch
 

प्रणब मुखर्जी के नाम पर कांग्रेस की मुहर?

राष्‍ट्रपति पद के लिए यूपीए की ओर से प्रणब मुखर्जी ही उम्‍मीदवार होंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में प्रणब मुखर्जी के नाम पर मुहर लग गई है.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

राष्‍ट्रपति पद के लिए यूपीए की ओर से प्रणब मुखर्जी ही उम्‍मीदवार होंगे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में प्रणब मुखर्जी के नाम पर मुहर लग गई है.

Advertisement

प्रणब मुखर्जी के नाम का औपचारिक ऐलान शुक्रवार को यूपीए की बैठक के बाद किया जा सकता है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के कोर ग्रुप की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास पर बैठक हुई. समझा जाता है कि बैठक में फैसला किया गया कि शुक्रवार को होने वाली यूपीए के घटक दलों की बैठक में प्रणब मुखर्जी के नाम का ही प्रस्ताव किया जायेगा.

एक शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘कांग्रेस नेतृत्व वाले खेमे में कोई भी अनजान नाम पर विचार नहीं किया जा रहा है.’ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और तृणमूल नेता ममता बनर्जी के बीच बुधवार को हुई बैठक में हालांकि मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के नामों पर चर्चा हुई थी, लेकिन पार्टी नेतृत्व मुखर्जी के नाम पर ही जोर दे रहा है.

यूपीए के घटक दलों की बैठक शुक्रवार को हो रही है, जिसमें गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में औपचारिक रूप से प्रणब मुखर्जी के नाम का प्रस्ताव किये जाने का अनुमान है.

Advertisement
Advertisement