अमेरिका ने गुरुवार को दक्षिण कोरिया के प्रशांत महासागर में वैज्ञानिक अध्ययन के लिए व्हेल पकड़ने का कार्यक्रम शुरू करने की योजना पर चिंता जताई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विदेश विभाग के प्रवक्ता पेट्रिक वेनट्रेल ने कहा, 'हम व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए व्हेलों का शिकार रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'
उन्होंने कहा, 'हमारी दक्षिण कोरिया की सरकार के साथ इस पर चर्चा करने की योजना है.'
दक्षिण कोरिया ने पनामा में इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन की वार्ता के दौरान यह घोषणा की. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य देशों ने इसका विरोध किया है. इससे पहले अंटार्कटिका के जल में जापान द्वारा व्हेल मछली का शिकार किए जाने का भी विरोध हुआ था.