उपराष्ट्रपति चुनाव की गहमागहमी के बीच जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने उपराष्ट्रपति का चुनाव लड़ने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि वह किसानों को नहीं छोड़ना चाहते.
शरद ने कहा, 'उन्होंने मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इससे चुनाव रोचक हो जाएगा. लेकिन मैंने कहा कि मैं किसानों को नहीं छोड़ सकता.' राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के संयोजक यादव उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में विपक्षी गठबंधन की पहली पसंद थे.
लेकिन उन्होंने सक्रिय राजनीति में अपनी रुचि के कारण इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को राजग का उम्मीदवार बनाया गया है. सिंह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को चुनौती देंगे.