भारतीय अर्थव्यवस्था के विस्तार को देखते हुए देश में कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली कंपनियों का कारोबार पांच साल में दोगुना होकर 2,000 करोड़ रुपये पर पहुंचने की संभावना है.
ईसोर्स इंडिया के प्रबंध निदेशक नितिन देवेश्वर ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से विनिर्माण, बैंकिंग और सेवा क्षेत्रों में तेज वृद्धि लाने में मदद मिली है. यहां का नौकरी बाजार सालाना 20 प्रतिशत की दर से बढ़कर पांच साल में 2,000 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने की संभावना है जो अभी 1,000 करोड़ रुपये का है.
ईसोर्स कंपनियों के लिए कर्मचारियों की भर्ती सुविधा उपलब्ध कराने वाली एजेंसी है. देवेश्वर ने कहा कि देश का विनिर्माण क्षेत्र 8 से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है और अकेले इस क्षेत्र में 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों के छोटे शहरों की ओर रुख करने से इन क्षेत्रों में रोजगार के भारी अवसर पैदा हुए हैं. देवेश्वर ने कहा कि गुजरात के छोटे शहर वापी, अंजर और भरूच, छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर और कोरबा, उत्तराखंड के हरिद्वार और रुद्रपुर में औद्योगिकीकरण के बाद इन शहरों में रोजगार के भारी अवसर पैदा हुए हैं.